Pune me Kalki 2898 AD’ का IMAX शो हुआ रद्द | दर्शकों ने थिएटर प्रबंधक से की शिकायत देखें वीडियो

Pune me Kalki 2898 AD का IMAX शो रद्द हो गया जिसके कारण थिएटर मैनेजमेंट पर दर्शकों का फूट गुस्सा l ‘कल्कि 2898 एडी’ के रिलीज होते ही प्रशंसकों में खूब उत्साह देखा गया। इस मूवी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह बिल्कुल चरम पर रहा। फिल्म के रिलीज होते ही देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल रहे और दर्शकों से इस फिल्म को काफी शानदार रिस्पांस भी मिला।

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1

Kalki 2898 AD के रिलीज होते ही दर्शकों का उत्साह चरम पर था। पूरे देश में सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल रहे। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर इस फिल्म ने करीब 95 करोड़ की कमाई कर ली है। जिससे ‘Kalki 2898 AD’ फिल्म 2024 में देशभर में पहले ही दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

 

पढ़ना ना चूकें – जानें कब हो रही है ‘कल्कि 2898 एडी’ OTT पर रिलीज

 

Pune me Kalki 2898 AD’ का IMAX शो हुआ रद्द

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म के दर्शकों ने थिएटर प्रबंधन से शिकायत की। वायरल वीडियो में फिल्म के दर्शक, थिएटर प्रबंधन से IMAX शो के रद्द होने की शिकायत कर रहे हैं। वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया यह जा रहा है कि पुणे में Kalki 2898 AD का IMAX शो रद्द होने के चलते दर्शक काफी परेशान दिखे जिसके बाद उन्होंने थिएटर प्रबंधन से इसकी शिकायत की। किसी ने कहा कि मेरा IMAX शो रद्द हो गया। यह अच्छा नहीं है। थिएटर के सीनियर्स पर लोगों में खूब गुस्सा है l आगे वीडियो देखिए..

Leave a Comment